Mumbai Indians और Rajasthan Royals के बीच आज 1 अप्रैल यानी सोमवार को IPL 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढे 7 बजे से खेला जाना है। ये मुकाबला खास तौर पर मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि अबतक इस टूर्नामेंट में मुंबई को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और फिलहाल प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान ने अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है और फिलहाल प्वाइंट टेबल में नबंर 3 पर विराजमान है। ऐसे में जाहिर तौर पर MI इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी। इस बीच इस मुकाबले का टॉस हो चुका है, जिसमें । तो अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में MI अपनी पहली जीत दर्ज करती है या फिर RR जीत ही हैट्रिक लगाती है।
Ab ayega asli maza! 🤩
— JioCinema (@JioCinema) April 1, 2024
Catch Rohit Sharma & Sanju Samson on Hero Cam during #MIvRR exclusively on #IPLonJioCinema 📱#TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/cFvkrqubyx
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच तेज आउटफील्ड के लिए जानी जाती है, जिसपर तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। इस पिच पर गेंदबाजों को काफी उछाल मिलती है, जिससे वो विकेट निकालने में सक्षम हो पाते हैं। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर विकेट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
इसके साथ ही इस पिच पर बल्लेबाज भी बड़े-बड़े शॉट्स लगा पाते हैं, जिसके कारण इसपर कई हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखे जा चुके हैं। इस पिच का औसत पहली पारी का स्कोर 169 रनों का है। वहीं इसपर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कुल मुकाबले – 28
मुंबई इंडियंस ने जीते – 15
राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 12
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान।
मुंबई इंडियंस – ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।