Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच बीती रात सोमवार यानी 6 अप्रैल को IPL 2024 का 55वां मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में MI ने SRH को 7 विकेट से मात दे दी। इस मैच (MI vs SRH) में मुंबई की जीत के हीरो रहे MI के स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली और नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे।
Suryakumar Yadav ने दिखाया अपना दम
बता दें कि इस मुकाबले में 174 रनों का पीछा करने उतरी MI को शुरूआत में ही एक के बाद एक 3 झटके लग गए, जिसके बाद टीम की हालत खराब लग रही थी। इस दौरान तक मैच पूरी तरह से SRH के पक्ष में जाता दिख रहे थे, लेकिन फिर Suryakumar Yadav क्रीज पर उतरे और शानदार शतकीय पारी के साथ अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे।
इस मैच में सूर्या ने 51 गेंदों पर नाबाद रहकर 102 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे। सूर्या ने इस दौरान हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया, बल्कि इसके साथ ही अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे।