बीती रात यानी सोमवार 6 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमेें MI ने 7 विकेट से SRH को करारी मात दे दी। इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाज तूफान दिखाने में असफल रहे, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने होम ग्राउंड पर जलवा बिखेरने में जरा भी कमी नहीं की।
नतीजा ये रहा कि मुंबई इंडियंस ने 16 गेंद रहते ही इस मुकाबले (MI vs SRH) को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में MI की जीत के हीरो रहे Suryakumar Yadav, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी के साथ अपनी टीम को जीत दिला दी और नाबाद भी रहे।
SRH ने दिया था 174 रनों का लक्ष्य
इस मुकाबले में SRH पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सभी को एक बार फिर हैदराबाद की तरफ से तूफानी शुरूआत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। Abhishek Sharma शुरूआत में ही अपना विकेट थमा बैठे। वहीं इसके बाद Mayank Aggarwal भी अपना विकेट सस्से में ही गंवा बैठे। हैदराबाद की तरफ से Travis Head ने मोर्चा संभाले रखा और 30 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए।
हेड के अलावा हैदराबाद का कोई बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। हालांकि अंत में कप्तान Patt Cummins ने महज 17 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत SRH ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।
MI ने 16 गेंद रहते ही जीता मुकाबला
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Mumbai Indians ने शानदार शुरूआत की, लेकिन ना तो Ishan Kishan ज्यादा कमाल दिखा पाए और ना ही Rohit Sharma। इसके बाद Naman Dhir भी शून्य पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि 3 विकेटों के बाद Suryakumar Yadav और Tilak Verma ने अपनी टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला।
इस दौरान SKY ने नाबाद रहकर शतकीय पारी खेली और तिलक ने भी इनका बखूबी साथ निभाया। सूर्या ने जहां 51 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं Tilak Verma ने भी 32 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। दोनों की इस शानदार साझेदारी के साथ MI ने 16 गेंद रहते ही 7 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।