MI vs SRH Playing 11: आज मुंबई के सामने है हैदराबाद के तूफान को रोकने की चुनौती, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
MI vs SRH Playing 11

IPL 2024 के 55वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 6 अप्रैल को Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों की ये भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से होगी। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। हालांकि MI इस सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और SRH अभी भी टॉप 4 में मौजूद है।

अबतक इस टूर्नामेंट में MI ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से महज 3 जीत और 8 हार के साथ फिलहाल वो प्वाइंट टेबल में सबसे लास्ट पोजीशन पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ SRH ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीत और 4 हार के साथ फिलहाल चौथे पोजीशन पर हैं। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनोें टीमें अपने प्लेइंग 11 में क्या बदलाव करने वाली हैं और उनकी रणनीति क्या हो सकती है –

Mumbai Indians को रोकना होगा SRH का तूफान

SRH के सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा द्वारा दी जा रही विस्फोटक शुरुआत के खिलाफ कप्तान हार्दिक पंड्या इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आजमाना पसंद करेंगे। बुमराह हैदराबाद के इस तूफानी जोड़ी पर ब्रेक लगाने में सफल हो सकते हैं। साथ ही उनका सहयोग देने के लिए गेराल्ड कोएत्जी की रफ्तार भी होग। इस रणनीति से शुरुआती सफलता से आगंतुकों को प्रतिबंधित करने में काफी मदद मिलेगी।

Sunrisers Hyderabad को करना होगा काउंटर अटैक

भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, टी नटराजन, जयदेव उनादकट और मार्को जानसन सभी बेहतरीन फॉर्म में हैं, ऐसे में गति आक्रमण ही हैदराबाद के लिए मुख्य ताकत होगी। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो बीते कुछ मैचों में SRH के तूफानी तिकड़ी (Travis Head, Abhishek Sharma, Heinrich Klassen) का जलवा देखने को नहीं मिला है। ऐसे में टीम को आज इन तीनों से एक और तूफान की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस – इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा [इम्पैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा]

सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन [इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट/उमरान मलिक]

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On