MI vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप पारी के बाद निराश दिखे रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रुम में छलके हिटमैन की आंख से आंसू, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
MI vs SRH

Team India के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों IPL 2024 में MI की तरफ से खेल रहे हैं। इस सीजन में वो मुंबई के कप्तान तो नहीं हैं, लेकिन टीम से जुड़े हुए हैं। हालांकि आईपिएल के इस सीजन में रोहित अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। बीते कई मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल पाए हैं।

वहीं बीती रात MI और SRH के बीच शानदार मैच खेला गया, जिसमें एक बार फिर रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में भी हिटमैन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। SRH के खिलाफ हुए इस मुकाबले में रोहित 5 गेंदों पर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। Rohit Sharma के बार-बार हो रहे इस फ्लॉप प्रदर्शन ने ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनके फैंस को भी काफी निराश किया है।

ड्रेसिंग रुम में रोते नजर आए Rohit Sharma!

अगले महीने यानी जून 2024 में T20 World Cup 2024 का आगाज भी होना है। ऐसे में अब रोहित के इस खराब फॉर्म ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। साथ ही इससे रोहित को भी काफी निराशा हुई है। ऐसे में SRH के खिलाफ खराद प्रदर्शन के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूप में निराश देखा गया। उनके उदास लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

क्या रोहित का फॉर्म T20 World Cup के लिए बनेगी चिंता?

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर रोहित शर्मा का फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन गया होगा। इसके साथ ही मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी SRH के खिलाफ मैच में हिटमैन के फ्लॉप स्ट्रीक के बाद एक्स पर लिखा कि रोहित का फॉर्म अब चिंता का विषय है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, “रोहित शर्मा की फॉर्म अब थोड़ी चिंता का विषय है। उनकी पहली 7 पारियों में 297 रन, अगली 5 पारियों में सिर्फ 34 रन। मजबूती से खत्म करने की जरूरत है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On