Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच आज सोमवार यानी 6 अप्रैल को IPL 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने वाली हैं। हालांकि फर्क सिर्फ इतना है कि मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और SRH चौथे पोजीशन पर बनी हुई है।
अबतक इस टूर्नामेंट में MI ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से महज 3 जीत और 8 हार के साथ फिलहाल वो प्वाइंट टेबल में सबसे लास्ट पोजीशन पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ SRH ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीत और 4 हार के साथ फिलहाल चौथे पोजीशन पर हैं।
इस बीच वानखेड़े स्टेडियम में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर इस मुकाबले में दोनों टीमों में से जीत का सेहरा किसके सिर पर सजता है –
पिच रिपोर्ट
आपको बता दें कि Wankhede Stadium की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिलती है। खास तौर से नई गेंद से यहां स्विंग और उछाल अच्छा मिलता है। वहीं इसकी अपेक्षा स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही बल्लेबाजों को भी यहां बड़े हिट्स लगाने का भरपूर मौका मिलता है।
बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। इसके साथ ही ये भी जान लें कि इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 169 रनों का है। ऐसे में जाहिर तौर पर आज का ये मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 22
सनराइजर्स हैदराबाद – 10
मुंबई इंडियंस – 12
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा [इम्पैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा]
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन [इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट/उमरान मलिक]