MI-W vs UP-W Eliminator Match : इस्सी वोंग और ब्रंट के कमल से मुंबई इंडियन खेलेगा फाइनल

Atul Kumar
Published On:
MI-W vs UP-W Eliminator Match

MI-W vs UP-W Eliminator Match– मुंबई इंडियन ने यूपी वारियर को एलिमिनेटर मैच में 72 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 

यूपी वारियर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी  मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 182 रन बनाए और 4 विकेट खोए। 

मुंबई इंडियंस की तरफ से ब्रांच ने 38 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए और केरर ने अंत के ओवरों में 19 गेंदों में 29 रन बनाए जिसमें से उन्होंने 5 चौके लगाए इन दोनों के पारी के बदौलत मुंबई इंडियन 182 रन तक पहुंच गई। 

यूपी की गेंदबाजों ने कुछ खास गेंदबाज़ी नहीं की और 182 रन बनवा दिए। 

MI-W vs UP-W Eliminator Match
MI-W vs UP-W Eliminator Match

रेनू का पीछा करने उतरी यूपी की टीम का शुरुआत कुछ अच्छा नहीं रहा 21 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए महज 4.1 गेंदों में। 

यूपी की तरफ से एक किरण नौकरी ने 27 गेंदों में 43 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए और बाकी यूपी के कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। 

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात की जाए तो वांग ने 4 ओवर में 15 देकर चार विकेट लिए और यूपी वारियर की कमर ही तोड़ डाली।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On