Pakistan Team के लिए अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे मोहम्मद आमिर! कोच हाफिज ने पर्सनल कॉल पर खुद की पुष्टि

Pranjal Srivastava
Published On:
Pakistan Team

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस ने उनकी खूब आलोचना की थी। इसके साथ ही कुछ फैंस ने पाक टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mohamad Amir की टीम में वापसी की इच्छा जताई थी और PCB से ऐसा करने की मांग की थी। हालांकि अब शायद फैंस का ये सपना हमेशा के लिए एक सपना बनकर ही रह जाएगा।

ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद Pakistan Team के नवनियुक्त कोच Mohammad Hafeez ने हाल ही में आमिर से टीम में वापसी के लिए पर्सनल कॉल पर उनका विचार जाना था। हालांकि उनका कहना है कि आमिर ने पहले तो उनसे समय मांगा और बाद में जवाब देते हुए कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ही ध्यान लगाना चाहते हैं।

Mohammad Hafeez ने क्या कहा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हफीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो आमिर और इमाद वसीम की टीम में वापसी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को खुद पर्सनली कॉल किया था और उनकी इच्छा जानने की कोशिश की थी। तो आइए जानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों ने वापसी को लेकर हफीज से क्या कहा था।

पर्सनल कॉल पर क्या हुई थी बात? 

बता दें कि मोहम्मद हफीज ने कहा, ‘मैंने आमिर को पर्सनली कॉल करते हुए कहा कि अगर आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहते हैं तो संन्यास तोड़कर वापसी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले आपको डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्म करना होगा। यहां आपका प्रदर्शन सराहनीय रहा तो आपको मेरिट के आधार पर दोबारा टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन उनका कहना है कि वह अब टीम से दूर हो गए हैं।’

वहीं इसके बाद मोहम्मद हफीज ने इमाद वसीम की वापसी के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने इमाद को भी कॉल किया था। मैंने उनसे पूछा आप पाकिस्तान के लिए खेलेंगे या नहीं? उन्होंने दो दिन का मुझसे समय मांगा। इसके बाद उन्होंने मुझे मैसेज करते हुए बताया कि वह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।’

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On