इन दिनों T10 लीग भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। आए दिन इस लीग में किसी बल्लेबाज तो किसी गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन की खबरें आती रह रही हैं। इसी कड़ी में 6 दिसंबर 2023 को चेन्नई ब्रेव्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच अबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में इस लीग का 23वां मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
इस मैच में स्ट्राइकर्स की जीत का असली श्रेय जाता है Pakistan Team के पूर्व गेंदबाज Mohammad Amir को, जिन्होंने 1 ही ओवर में ब्रेव्स की कमर तोड़ दी और उनके 4 बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना करते हुए अपनी टीम की ताकत चार गुना बढ़ा दी।
Mohammad Amir ने एक ही ओवर में पलट दिया मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत चेन्नई ब्रेव्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत ही बेहद खराब रही। दरअसल, इस मैच के पहले ओवर में तो ब्रेव्स ने 6 रन बना लिए। हालांकि स्ट्राइकर्स के कप्तान Keiron Pollard ने दूसरे ओवर के लिए Mohammad Amir पर भरोसा जताया और वो उनके भरोसे पर पूरी तरह उतरे।
दरअसल, आमिर ने दूसरे ओवर की शुरूआती 2 गेंदों पर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। इस दौरान आमिर ने जहां मुंसे को गुरबाज के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं दूसरी गेंद पर हर्फ़्ट रन आउट होकर वापस रवाना हो लिए। वहीं इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर आमिर ने भानुका राजपक्षे को अपना शिकार बनाया और आखिरी गेंद पर कप्तान चरित असलंका भी गुरबाज के हाथों में कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए।
T10 लीग में मोहम्मद आमिर का जलवा
बता दें कि इस मैच में मोहम्मद आमिर ने अपनी रफ्तार का कहर चेन्नई ब्रेव्स की टीम पर ढाया और महज 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान आमिर का चौथा शिकार स्टार इंग्लिश खिलाड़ी Jason Roy बने।