न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में चला Mohammed Rizwan का तूफान, शतक जड़कर हासिल किया बड़ा मुकाम

Pranjal Srivastava
Published On:
Mohammed Rizwan

World Cup 2023 से पहले शुक्रवार 29 सितंबर को PAK vs NZ के बीच खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में Pakistan टीम ने दुनिया के सामने अपनी ताकत की नुमाइश की है। इस मैच में पहली ही पारी के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले वार्मअप मैच में Mohammed Rizwan ने शानदार शतक ठोक डाला। खास बात यह है कि रिजवान ने भारत की जमीन पर अपना पहला शतक पूरा किया। इसके साथ ही रिजवान विश्व कप 2023 के स्क्वाड में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Mohammed Rizwan ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को पहला झटका बहुत जल्द ही लग गया था। Imam-Ul-Haq इस दौरान 10 गेंद पर महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान Babar Azam ने 84 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 80 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान की पारी को शानदार पोजीशन में ला दिया।

वहीं इसके बाद Mohammed Rizwan ने रही सही कसर पूरी कर दी। रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। रिजवान इसके बाद भी आउट नहीं हुए, बल्कि वो रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए।

Mohammed Rizwan ने हासिल किया बड़ा मुकाम

गौरतलब है कि वॉर्म अप मैचों के दौरान लगाया गया शतक या बनाए गए रन इंटरनेशनल करियर में जोड़े नहीं जाते। हालांकि मोहम्मद रिजवान ने भारत की जमीन पर अपना पहला शतक पूरा किया। ये अपने आप में ही काफी बड़ी बात है। इतना ही नहीं बल्कि विश्व कप 2023 स्क्वाड में शतक जड़ने वाले रिजवान पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On