साउथ अफ्रीका से भिड़ंत के पहले Mohammed Shami ने अपनाई खास रणनीति, टेस्ट सीरीज में अपनाएंगे नया हथियार

Ankit Singh
Published On:
Mohammed Shami

भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है। 3 टी20 मैचों केे बाद ब्लू टीम को वनडे और फिर टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इस दौरान टी20 और वनडे में टीम इंडिया के कई स्टार बल्लेबाज तो नजर नहीं आएंगे, लेकिन टेस्ट सीरीज में Rohit Sharma से लेकर Virat Kohli और Mohammed Shami एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं।

ऐसे में सभी ने इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि इस दौरान इस सीरीज से पहले मोहम्मद शमी एक खास रणनीति पर तैयारी करते नजर आए, जो वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना सकते हैं। शमी के इस खास तैयारी के कई वीडियोज सोशल मी़डिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए Mohammed Shami

दरअसल, मोहम्मद शमी का एक वी़डियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, गेंदबाजी में तो मोहम्मद शमी तो सबसे बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं हीं, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट के लिए वो अपनी बल्लेबाजी पर भी सुधार करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि इस सीरीज के दौरान वो ब्लू टीम के लिए गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकें।

26 दिसंबर से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को पहला टेस्ट मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच खेलना है। बता दें कि ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली हैै। ऐसे में इस सीरीज के लिए रोहित, विराट सहित शमी ने भी अपनी तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On