शुक्रवार यानी 22 सितंबर को India और Australia के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसके लिए दोनों ही टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं। इस मैच में Team India ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और उनका ये फैसला सही रंग लाया, क्योंकि Mohammed Shami ने महज 1 रन पर Mitchell Marsh को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया।
Toss news from Mohali 📰
— ICC (@ICC) September 22, 2023
KL Rahul calls it right and India have opted to field in the first ODI🏏
Ashwin makes a comeback for the hosts 👀
INDvAUS 📝: https://t.co/xqH2x8bg3q pic.twitter.com/0b77wYqmjq
ये भी पढ़े: IND vs AUS पहले वनडे में Shubman Gill-Ishan Kishan करेंगे ओपनिंग, 6 साल बाद एक बार फिर कमाल दिखाएगी ये जोड़ी
Mohammed Shami की रफ्तार का शिकार बनें Mitchell Marsh
आपको बता दें कि IND vs AUS पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Glenn Maxwell की जगह खेल रहे Mitchell Marsh कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए थे। हालांकि वो मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए। Mohammed Shami ने मैच के पहले ही ओवर में उन्हें अपना शिकार बना लिया। महज 4 गेंद के बाद 1 रन बनाकर Mitchell Marsh निराश मन से पवेलियन वापस लौट गए।
इस वजह से Team India ने चुनी गेंदबाजी
आपको बता दें कि मोहाली की PCA स्टेडियम बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। ऐसे में इस पिच पर बड़े स्कोर बनने की संभावना बनी रहती है। पिच के औसत स्कोर की बात करें इस पिच पर वनडे में औसतन स्कोर 253 रनों का रहा है। साथ ही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का बोलबाला रहता है।
इसी के साथ पिछले पांच मैचों में से 4 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। यही कारण है कि टॉस जीतकर KL Rahul ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।