केएल राहुल के साथ LSG के मालिक का गलत बर्ताव देख भड़के Mohammed Shami, बोलें – “कोई झंडा तो गाड़ नहीं दिया…”

Pranjal Srivastava
Published On:
Mohammed Shami

बुधवार को SRH और LSG के बीच हुआ मुकाबला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस मैच में लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयंका को KL Rahul पर बरसते और चिल्लाते हुए देखा गया था, जिसकी कई वीडियोज भी वायरल हुई थी। फैंस से लेकर दिग्गजों तक ने LSG के मालिक के इस बर्ताव की आलोचना की थी और इसके बाद से ही ये मामला गरमाया हुआ है।

दरअसल, SRH के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ को पूरे 10 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण मैच के बाद LSG फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका कप्तान केएल राहुल पर भरे मैदान के बीच भड़कते नजर आए। ऐसे में उनके इस बर्ताव पर अब Mohammed Shami का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने भी संजीव गोयंका के इस बर्ताव को गलत बताया है।

Mohammed Shami ने संजीव गोयंका के बर्ताव को बताया शर्मनाक

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने LSG के मालिक संजीव गोयंका द्वारा केएल राहुल को खरी-खोटी सुनाने वाले मामले पर बातचीत करते हुए संजीव गोयंका की इस हरकत को शर्मनाक बताया है।

शमी का कहना है कि, “बहुत जरूरी होती है, एक प्लेयर की रिस्पेक्ट है। आप भी एक रिस्पेक्टफुल पर्सन हो। आप भी एक मालिक हो। आपको करोड़ों लोग देख रहे हैं। अगर ये चीजें ऑन स्क्रीन आती हैं तो मुझे लगता है कि ये शर्म वाली बात है। अगर आपको बात करनी है, तो और भी रास्ते हैं। आप ये बात ड्रेसिंग रूम में कर सकते थे, होटल जाकर भी कर सकते थे। कोई जरूरी नहीं है कि मैदान पर ही करना था। ऐसा बर्ताव करके आपने लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया है।”

वहीं इसके आगे शमी ने ये भी कहा कि, “वो (केएल) कप्तान हैं, ऐसा भी नहीं है कि कोई आम खिलाड़ी है और गलती हो गई हो। पूरा टीम गेम है और अगर प्लान सफल नहीं भी हुआ, तो कोई बड़ी बात नहीं है। टीम में कुछ भी होने की संभावना है। लेकिन खिलाड़ी की रिस्पेक्ट होनी चाहिए। मानता हूं अच्छा और बुरा दिन होता है, लेकिन आपका एक दायरा और तरीका होना चाहिए बात करने का।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On