बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक अपनी चोट से नहीं उबरे और जिसके कारण 14 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं। इस वक़्त शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और अभी उन्हें अपनी चोट से ठीक होने में और समय लगेगा।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही उन्होंने एक भी अंतराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुए न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें आराम दिया गया था।
ये भी पढ़े : रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर बीसीसीआई ने दिया अहम बयान
उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन चोट के चलते वह दौरे से बाहर हो गए। शमी का सीरीज़ से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में टेस्ट सीरीज में टीम के लिए वो अहम भूमिका निभाने वाले थे। हालांकि अब टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लगातार चोट से झूझ रहे हैं। दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
रविंद्र जडेजा भी चोट लगने के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं, रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी चोट के शिकार हो गए हैं। भारत के लिए फिटनेस एक बड़ी समस्या रही है और खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि आधे फिट खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं।