IPL Record : IPL 2023 में इस टीम के अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बनाया सबसे अधिक रन, चेन्नई सुपर किंग है लिस्ट में सबसे नीचे

IPL Record – नकैप्ड उन खिलाड़ियों को कहा जाता है जो अभी तक अपने देश के लिए कभी भी एक मैच नहीं खेले हो ऐसे में आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर रहे पंजाब किंग्स की तरफ से अनकैप्ड खिलाड़ियों ने कुल 1255 रन बनाया। 

दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल आता है राजस्थान रॉयल के खिलाड़ियों ने कुल 856 रन बनाए जिसमें से यशस्वी जयसवाल ने अकेले ही 625 रन बना दिया था। 

तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स आता है कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 589 रन बनाए थे जिसमें से रिंकू सिंह ने अकेले ही 450  से अधिक रन बनाया था वह भी 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से। 

Most runs scored by uncapped players
Most runs scored by uncapped players

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई की तरफ से 580 और 574 रन अनकैप्ड प्लेयरओं ने बनाया था। 

गुजरात टाइटन की तरफ से अनकैप्ड प्लेयर ने 417 रन बनाए थे जिसमें से साईं सुदर्शन ने अकेले ही 400 से अधिक रन बनाया है। 

चेन्नई सुपर किंग ऐसी टीम थी जिसमें एक भी अनकैप्ड प्लेयरओं ने रन नहीं बनाया है फिर भी आई पी एल 2023 का चैंपियन बना। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Atul Kumar

क्रिकेट को देखता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने का शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।