MS Dhoni को भी मिला राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता, स्पेशल अंदाज में कैप्टन कूल को मिला ये सम्मान

Ankit Singh
Published On:
MS Dhoni

अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। आज यानी 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन खास अंदाज में होने वाला है। ऐसे में कई सितारों और वरिष्ट लोगों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।

इसी कड़ी में Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni को भी अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मिला है। इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें MS Dhoni दो पुजारियों के साथ नजर आ रहे हैं। इस वायरल तस्वीर में धोनी और दोनों पुजारियों के हाथ में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भी देखा जा सकता है।

बता दें कि पूर्व कप्तान को उनके रांची स्थित आवास पर ही बीते दिन यानी 15 जनवरी को ये निमंत्रण पत्र मिला। गौरतलब है कि 22 जनवरी को लाखों लोगों की मौजदूगी में भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसका भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने ही किया था।

7000 से भी अधिक लोगों को मिला राम मंदिर का निमंत्रण पत्र

बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अबतक कुल 7000 से भी अधिक लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। इस लिस्ट में फिल्मी सितारे, दिग्गज पूर्व क्रिकेटर्स और कई वरिष्ट लोग भी शामिल हैं। बता दें कि धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मिल चुका है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On