भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कहा जा रहा है कि माही करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी के साथ उनके बिजनेस पार्टनर ने ही धोखधड़ी कर दी है।
दरअसल, कहा जा रहा है कि ये मामला अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण धोनी को 15 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। वहीं इस धोखाधड़ी के बाद अब माही ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के सौम्य विश्वास और मिहिर दिवाकर के खिलाफ रांची की अदालत में आपराधिक केस दर्ज कराया है। इस खबर ने धोनी के फैंस के गुस्से को भड़का दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
MS Dhoni के साथ हुई करोड़ों रुपए की ठगी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि मिहिर दिवाकर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ विश्व स्तर पर एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने का समझौता किया था। इस समझौते के साथ कुछ शर्ते भी रखी गई थीं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाकर ने उन शर्तो का पालन नहीं किया। इतना ही नहीं बल्कि दिवाकर को अरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करना था और लाभ साझा करना था, लेकिन उन्होंने ये भी नहीं किया।
ऐसे में दिवाकर की वजह से अब धोनी को लगभग 15 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि समझौते में रखी गई शर्तों का दिवाकर द्वारा पालन ना किए जाने के बाद धोनी ने अरका स्पोर्ट्स को 15 अगस्त 2021 को नोटिस भेजा था और साथ ही अरका स्पोर्ट्स को दिया गया अधिकार भी रद्द कर दिया गया था।
इसके बाद धोनी ने आरका स्पोर्ट्स के खिलाफ कई लीगल नोटिस भी भेजे, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और दिवाकर ने भी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसी कारण धोनी ने अब इस मामले में आधिकारिक तौर पर FIR दर्ज करवा दी है।