एक बार फिर लंबे बालों वाले लुक में नजर आए MS Dhoni, हेयरस्टाइल और कुल लुक देख फैंस हुए दीवाने

Pranjal Srivastava
Published On:
MS Dhoni

Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने भले ही क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग पर इसका जरा भी असर नहीं पड़ा है। उनकी एक झलक देखने को आज भी फैंस दीवाने रहते हैं। आए दिन कैप्टन कूल की नई-नई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसपर उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं।

हालांकि अब हाल ही में माही का एक नया लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो सुर्खियाों का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, MSD एक बार फिर पुराने दिनों की तरह लंबे बालों वाले हेयरस्टाइल में नजर आए हैं, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है।

MS Dhoni का नया लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

आपको बता दें कि आलिम हाकिम ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के इस नए हेयरस्टाइल और कूल लुक की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें माही काले रंग की टीशर्ट और काला चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि धोनी ने लंबे बालों के साथ अपनी दाढ़ी को भी नया स्टाइल दिया है, जो उनके कूल लुक में चार चांद लगा रहा है। माही की ये तस्वीर फैंस को दीवाना बनाए जा रही है।

2007 वर्ल्ड कप के समय धोनी ने रखा था ये लुक

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने लंबे बालों वाले लुक से ही टीम इंडिया की जर्नी शुरू की थी। उस समय पर भी उनके इस हेयरस्टाइल और लुक की लोग खूब तारीफें करते थे। इसके बाद भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 2007 में पहला आईसीसी टी20 विश्व जीतने के बाद धोनी ने अपना हेयर स्टाइल बदल लिया था। उस समय के बाद अब जाकर फैंस ने धोनी को दोबारा पहले वाले लुक में देखा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On