IPL 2023: Eliminator-1 की भिडंत के लिए तैयार हैं Mumbai Indians और Lucknow Super Giants, मैच से पहले देखें दोनों टीमों की तैयारी का Inside Video

Ankit Singh
Published On:
MI VS LSG

IPL 2023 Playoff की भिडंत शुरू हो चुकी है, जिसके पहले पड़ाव का फैसला भी हो गया है। बीते दिन यानी 23 मई मंगलवार को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच Qualifier-1 का मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में CSK ने GT को 15 रनों से मात दे दी। इसी के साथ चेन्नई ने इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

MI vs LSG 1

आज होगा Eliminator-1 का घमासान

आपको बता दें कि आज चेन्नई में MI और LSG के बीच घमासान होना है। दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपनी कमर कस ली है और आज इस मैच को जीतने के लिए दोनों अपना पूरा जोश लगाती नजर आएंगी। इस मैच में जीत के जरिए दोनों ही टीमों की नजरें IPL 2023 Final पर टिकी हुई हैं।

यहां देखें दोनों टीमों की तैयारियों का Inside Video

आज हारने वाली टीम का होगा पत्ता कट

गौरतलब है कि एलिमिनेटर के नियन Qualifier-1 से थोड़े अलग होते हैं। दरअसल, इस मैच में हारने वाली टीम का पत्ता इस सीजन से साफ हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम को अगली बार Gujarat Titans से एक मैच खेलना होगा। बता दें कि CSK के खिलाफ बीते मैच में GT को करारे हार का सामना करना पड़ा था, जिसके तहत अब गुजरात को आज के मैच में जीतने वाली टीम से टक्कर लेना होगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On