IPL 2023 में आज Lucknow Super Giants से भिड़ेगी Mumbai Indians, किसके सिर चढ़ेगा जीत का ताज? देखें Inside Video

Ankit Singh
Published On:
LSG Vs MI

IPL 2023 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। अब सीजन में सिर्फ 8 मुकाबले ही बचे हैं। ऐसे में सभी टीमों की स्थिति पहले से ज्यादा तनाव पूर्ण हो चुकी है और इसी के साथ प्लेऑफ के लिए भी मुकाबला पहले से काफी रोचक हो गया है। अब हर को इस मुकाबले में बने रहने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतना जरूरी हो गया है।

GT ने मनाया IPL 2023 Playoffs में पहुंचने का जश्न 6

आज होगा LSG Vs MI से मुकाबला

आपको बता दें कि आज Lucknow से अपने होम ग्राउंड Ekana Stadium में लखनऊ की टीम मुंबई से टक्कर लेगी। IPL 2023 का ये 63 वां मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां MI पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे पोजीशन पर है। वहीं LSG की टीम 12 मैचों में 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर विराजमान है। फिलहाल दोनों टीमें टॉप 4 की लिस्ट में शामिल है, लेकिन एक हार भी दोनों टीमों का गणित बिगाड़ सकती है।

GT ने मनाया IPL 2023 Playoffs में पहुंचने का जश्न 7

स्पॉट बचाने के लिए लड़ेंगी दोनों टीमें

आपको बता दें कि आज के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमें Points Table में अपने स्थान पर बने रहने के लिए अपना पूरा जोर लगाती नजर आएंगी, क्योंकि एक हार भी Points Table में नीचे की टीमों को ऊपर बढ़ने का रास्ता खोल देगी। ऐसे में दोनों ही टीमें आज का मैच जीतने की पूरी कोशिश करती नजर आएंगी।

यहां देखें LSG Vs MI का Inside Video

ये टीमें हुई हैं प्लेऑफ की रेस से बाहर

गौरतलब है कि DC 12 मैचों में सिर्फ 8 पॉइंट जुटाकर प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं बीते दिन SRH भी गुजरात से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वो अपने लिए तो कुछ नहीं कर सकती, लेकिन आने वाले मैचों में जीत हासिल कर दूसरी टीमों का पत्ता जरूर काट सकती है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On