Musheer Khan: एक भाई फ्लॉप…एक सुपरहिट, सरफराज खान पड़े फीके…तो भाई मुशीर ने जड़ दिया दोहरा शतक

Pranjal Srivastava
Published On:
Musheer Khan

बहुत लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजकोट टेस्ट के दौरान Sarfaraz Khan का डेब्यू हुआ। इस मैच के दोनों पारियों में सरफराज फैंस की उम्मीदों पर उतरे। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद फैंस ने उनसे रांची टेस्ट में भी अच्छी पारी की उम्मीद लगा ली। हालांकि इस दौरान वो फ्लॉप रहे और 57 गेंद में महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि दूसरी तरफ सरफराज के भाई Musheer Khan ने भारतीय टीम में एंट्री के सबूत पेश कर दिए हैं। दरअसल, मुंबई में रणजी ट्रॉफी के दौरान सरफराज के छोटे भाई मुशीर का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए अपनी ताकत का प्रदर्शन कर दिया है।

Musheer Khan ने जड़ा दोहरा शतक

गौरतलब है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भी मुशीर खान का बल्ला खूब चला था। उस समय भी वो काफी चर्चा में आए थे। वहीं अब उन्होंने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर दिया है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी में क्वॉर्टरफाइनल मैच में नाबाद 203 रन बनाकर उन्होंने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

ऐसे में जाहिर है कि लगातार दमदार प्रदर्शन करने के साथ सरफराज की तरह ही मुशीर खान भी भारतीय टीम में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं। खास बात तो यह है कि मुशीर का ये दोहरा शतक तब आया, जब मुंबई को इसकी सख्त जरुरत थी। दरअसल, इस मैच के दौरान मुंबई ने महज 99 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद मुशीर खान ने दोहरा शतक लगाया और अपनी टीम को 384 रनों तक पहुंचाया।

दूसरे टेस्ट में Sarfaraz Khan रहे फ्लॉप 

बता दें कि जहां एक तरफ 18 वर्षीय मुशीर खान ने अपने बल्ले का जोर रणजी ट्रॉफी में दिखाया। वहीं भारतीय टीम में हाल ही में एंट्री मारने वाले सरफराज खान (मुशीर के भाई) का बल्ला रांची टेस्ट में जलवा नहीं बिखेर पाया। उनका डेब्यू तो 2 अर्धशतकीय पारियों के साथ काफी शानदार रहा। हालांकि इस टेस्ट मैच में सरफराज महज 14 रन बनाकर आउट हो गए। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On