क्रिकेट जगत और Sri Lanka के लिजेंड स्पिन गेंदबाज Muttiah Muralitharan इन दिनों अपनी बायोपिक ‘800’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। अभिनेता Madhur Mittal स्टार स्पिनर के इस बायोपिक में लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
इसी कड़ी में मुरलीधरन अपनी इस जीवनी पर बनी फिल्म के प्रचार के लिए भारत पहुंचे हैं। इस दौरान मुरलीधरन ने गुरुवार को अपनी फिल्म के प्रचार के लिए कोलकाता पहुंचे, जहां साल्टलेक में स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल का दौरा कर मुथैया मुरलीधरन और मधुर मित्तल ने स्कूल के बच्चों के साथ कुछ खास पल बिताए।
अपनी बायोपिक के प्रचार के लिए कोलकाता पहुंचे Muttiah Muralitharan
आपको बता दें कि गुरुवार को मुरलीधरन कोलकाता के साल्टलेक में शिक्षा निकेतन स्कूल में अपनी बायोपिक ‘800’ का प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों से बातचीत की और साथ ही मुरलीधरन और Madhur Mittal ने स्कूली बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। वहीं खेल समाप्त होने के बाद मुरलीधरन और मधुर ने बच्चों को ऑटोग्राफ दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
स्कूल की प्रिसिंपल ने कही ये बात
आपको बता दें कि Muttiah Muralitharan जैसे दिग्गज गेंदबाज का स्वागत करने के बाद शिक्षा निकेतन की प्रिंसिपल नूपुर दत्ता ने कहा कि, “मुथैया मुरलीधरन जैसे महान क्रिकेटर की मेजबानी करना हमारा सौभाग्य है। आज विश्व के मशहूर स्पिन गेंदबाजी के जादूगर को अपने सामने देखकर छात्रों की आंखें खुली रह गईं। बच्चे फिल्म में उनकी कहानियों और ज्ञान की बातों को जानकर काफी प्रेरित हुए।”
बता दें कि इस दौरान स्कूल में क्रिकेट खेलने और तस्वीरें खिंचवाने के साथ ही मुरलीधरन ने बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बहुत कुछ सिखाया और साथ ही उनके अंदर अपने लक्ष्य को पूरा करने के प्रेरणा भी भरी।