बांग्लादेश के ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आज यानी 14 जून से बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस दौरान मैच की पहली ही गेंद पर Nijat Masood ने Zakir Hasan को पवेलियन भेज दिया। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश ने मैच में तगड़ी वापसी की और मैच को अपनी ओर मोड़ लिया।
ये भी पढ़े: IPL 2023 के बाद अब TNPL में भी Sai Sudharsan ने किया कमाल, पहले ही मैच में दिखाया बल्ले का दम
Najmul Hossain ने जड़ा शतक
आपको बता दें कि बांग्लादेश को शुरुआती झटका लगने के बाद Najmul Hossain Shanto ने बांग्लादेश की पारी को संभाला और पहले ही दिन शानदार शतक जड़ दिया। इस मैच में Najmul Hossain ने 175 गेंदों पर 146 रनों का पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। वहीं Mahmudul Hasan Joy ने भी 137 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 200 से अधिक रनों की साझेदारी की।
ये भी पढ़े: पहली ही नजर में साक्षी को दिल दे बैठे थे MS Dhoni
पहले दिन की समाप्ति पर इतना रहा स्कोर
इस मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इस मैच के पहले दिन की समाप्ति तक बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 365 रनों का रहा। वहीं खेल समाप्ति तक बांग्लादेश की तरफ से Mushfiqur Rahim 41(69) और Mehidy Hasan Miraz 43(66) पर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो टीम की तरफ से Nijat Masood ने 2 विकेट जबकि Zahir Khan, Amir Hamza और Rahmat Shah को 1-1 सफलता हाथ लगी।