बांग्लादेश के ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आज यानी 14 जून से बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला काफी गलत साबित हुआ, क्योंकि बांग्लादेश ने पहले दिन से मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और मैच को अपनी ओर मोड़ लिया।
इस मैच की पहली पारी में Najmul Hossain Shanto ने शानदार शतक जड़ दिया। वहीं इसके बाद अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 146 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके बाद एक बार फिर बांग्लादेश की बल्लेबाजी का समय आया और एक बार फिर दूसरी पारी में भी Shanto ने शतक जड़ दिया।
💯💯 TWO CENTURIES IN A TEST!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 16, 2023
Najmul Hossain Shanto, take a bow 🙌
Follow #BANvAFG ▶️ https://t.co/1Ju7Ttsfib pic.twitter.com/EDpGN2H0S2
Najmul Hossain Shanto ने दो पारियों में जड़े 2 शतक
आपको बता दें कि इस मैच में जहां पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए Najmul Hossain Shanto ने 175 गेंदों पर 146 रनों का पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से एक और शतक निकला। बता दें कि दूसरी पारी में Najmul Hossain Shanto ने महज 151 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 124 रनों की पारी खेली। इस तरह उन्होंने मैच की दोनों पारियों में 2 शतक जड़ दिया।
मैच का हाल
मैच के हाल की बात करें तो जहां पहली पारी में Bangladesh की टीम ने 382 रन बनाए तो वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई Afghanistan की टीम महज 146 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिया और खबर लिखे जाने तक Shanto के शतक के साथ बांग्लादेश का स्कोर 55 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का रहा है। इस दौरान कप्तान Litton Das 5(4) और Mominul Haque 57(72) क्रीज पर अड़े हैं।