Nathan Lyon ने रचा इतिहास, बन गए टेस्ट क्रिकेट मेें 500 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज

Ankit Singh
Published On:
Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कंगारू सरजमीं पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जी रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने पाक को करारी मात दी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार स्पिनर Nathan Lyon ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया है। दरअसल, लियोन ने इस मुकाबले के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का आंकड़ा छू लिया है।

Nathan Lyon बने टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले के दौरान 36 वर्षीय स्पिनर ने पर्थ में फहीम अशरफ को एलबीडब्ल्यू करते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की है। इस विकेट के साथ ही लियोन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे जबकि दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस लिस्ट में पहले नंबर पर Shane Warne का नाम आता है, जिनके नाम 145 टेस्ट मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर Glenn McGrath का नाम शामिल है, जिनके नाम 124 मैचों की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं। वहीं अब तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में Nathan Lyon का नाम शुमार हो गया है, जिन्होंने 123* मैचों की 230 पारियों में 30.86 की औसत से 501* सफलता हाथ लगी है।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप 10 गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन – श्रीलंका – 800 विकेट
  • शेन वॉर्न – ऑस्ट्रेलिया – 708 विकेट
  • जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड – 690
  • अनिल कुंबले – भारत – 619
  • स्टुअर्ट ब्रॉड – इंग्लैंड – 604
  • ग्लेन मैकग्रा – ऑस्ट्रेलिया – 563
  • कर्टनी वॉल्श – वेस्टइंडीज – 519
  • नाथन लियोन – ऑस्ट्रेलिया – 501
  • रविचंद्रन अश्विन – भारत – 489
  • डेल स्टेन – दक्षिण अफ्रीका – 439
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On