IPL 2023: “इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता”, Naveen-Ul-Haq ने ट्रोलर्स पर किया पलटवार

Ankit Singh
Published On:
Naveen-Ul-Haq

IPL 2023 Playoff में बीते दिन Mumbai Indians के खिलाफ Lucknow Super Giants की हार के बाद से ही Naveen-Ul-Haq को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, उनके इस ट्रोलिंग के जिम्मेदार वो खुद है, क्योंकि IPL 2023 में Naveen अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपने तेवर को लेकर चर्चा में रहे हैं।

untitled design 2023 05 02t113446 1683007576 1

इस वजह से ट्रोल हुए Naveen-Ul-Haq

बीते दिनों Naveen-Ul-Haq ने मैच के दौरान Virat Kohli से पंगा ले लिया था। इस दौरान मैदान के बीचों-बीच दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी और मैच के बाद दोनों का ये विवाद सोशल मीडिया पर भी जारी रहा। जहां एक तरफ कोहली एक बार के बाद शांत हो गए तो वहीं Naveen-Ul-Haq कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गए और जब GT से हारकर RCB आईपीएल से बाहर हुई तब भी नवीन ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर विराट को लेकर तंज कसा। ऐसे में अब King Kohli के फैंस उनकी इसी हरकत को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Fw8 WdqacAEXB56

Naveen-Ul-Haq ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

आपको बता दें कि इतना होने के बावजूद भी Naveen-Ul-Haq ने अपने किए से जरा भी सीख नहीं ली और एक इंटरव्यू के दौरान खुद को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए कहा, “खैर, मैं बाहर के शोर या किसी और चीज पर ध्यान नहीं देता। मैं सिर्फ अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। ऐसा नहीं है कि भीड़ जप कर रही है या कोई कुछ कह रहा है-इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।

ezgif.com gif maker 30

पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे अपने तरीके से लेना होगा। एक दिन आप टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करेंगे और प्रशंसक आपको इसका श्रेय देंगे। दूसरे दिन आप अपनी टीम के लिए एक खास काम करेंगे और वहीं लोग आपके नाम का जाप कर सकते हैं। तो, (यह) मूल रूप से खेल का एक हिस्सा और पार्सल है।“

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On