IPL History में यूं तो कई फिनिशर आए और खूब नाम कमाया, लेकिन इस सीजन में जो नाम और फेम Kolkata Knight Riders के Rinku Singh ने कमाया उसकी बात ही कुछ और है। रिंकु सिंह तब फेमस हुए जब उन्होंने एक ही मैच में आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर असंभव को संभव कर दिखाया। इसके बाद कई मैचों में उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करके सभी को अपना दीवाना बना लिया। उनके 5 बॉल पर 5 छक्कों की पारी की तारीफ सभी ने की।
Nitish Rana की पत्नी हुईं Rinku Singh की फैन
68वें मैच में मुंबई के हाथों कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में रिंकू सिंह ने अकेले ही 67 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन सभी कोशिशों के बावजूद भी कोलकाता की टीम 1 रन से हार गई। हालांकि कोलकाता के कप्तान नितीश राणा की पत्नी को रिंकू की ये पारी बेहद ही पसंद आई और उन्होंने एक पार्टी सेलिब्रेट करते हुए रिंकु के साथ एक प्यारी तस्वीर भी खिचवाई। रिंकू द्वारा सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर नेटीजंस एक्टिव हो गए और देखते ही देखते रिंकू, नीतीश और उनकी पत्नी को लेकर मीम्स का कारोबार शुरू हो गया।
साची मारवाह के साथ रिंकू की तस्वीर हुई वायरल
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला खेलने के बाद कप्तान नितीश राणा की पत्नी Saachi Marwah ने एक सेलिब्रेशन पार्टी रखी, जिसमें रिंकु सिंह भी शामिल हुए थे। इस दौरान साची ने रिंकू के साथ एक तस्वीर भी ली और दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उस तस्वीर को शेयर किया, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी तस्वीर पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
Rinku Singh को यूजर्स ने बताया “Murali Vijay 2.0“
दरअसल, रिंकू सिंह के साथ साची मारवाह को देखकर लोगों ने उनकी तुलना मुरली विजय से करनी शुरू कर दी। अब जाहिर सी बात है Dinesh Kartik और Murali Vijay के बीच के विवाद से तो आप सभी वाकिफ ही होंगे। ऐसे में अब Nitish Rana की पत्नी को रिंकू के साथ देखकर लोगों ने उन्हें “Murali Vijay 2.0” कहना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही Rinku और Saachi की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि अब तक इस मामले में नीतीश राणा, रिंकू सिंह या साची की तरफ से कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है।