बांग्लादेश दौरे के लिए New Zealand टीम का हुआ ऐलान, रचिन रवींद्र और फिलीप्स के साथ 2 साल बाद टेस्ट में हुई इस दिग्गज गेंदबाज की वापसी

Ankit Singh
Published On:
New Zealand

World Cup 2023 के बाद न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है, जिसके लिए कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। वहीं इसके साथ ही कुछ दिग्गज चोट से उबर कर भी इस दौरे पर वापसी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस दौरे के लिए कीवी टीम में ज्यादातर स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है।

बांग्लादेश दौरे के लिए New Zealand टीम की हुई घोषणा

आपको बता दें कि कीवी टीम का बांग्लादेश दौरा 28 नवंबर से शुरू होना है, जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए मिचेल सेंटनर से लेकर विश्व कप 2023 में शानदार लय में नजर आ रहे युवा कीवी ऑलराउंडर Rachin Ravindra और Glenn Phillips को भी टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि रचिन रवींद्र के लिए कीवी टीम की तरफ से ये दौरा उनका टेस्ट डेब्यू होगा।

लगभग 2 साल बाद टेस्ट में वापसी करेंगे Mitchell Santner

इस दौरे के लिए जो टीम सेलेक्ट की गई है, उसमें करीब दो साल बाद बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर की टेस्ट जर्सी में वापसी हुई है। बता दें कि Mitchell Santner ने इससे पहले कीवी टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जून 2021 में इंग्लैंड खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था।

इसके बाद से अब लगभग 2 साल बाद सेंटनर बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही इस दौरे के लिए कीवी टीम में स्टार गेंदबाज Kyle Jamieson की भी वापसी हुई है। पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद एक बार फिर तेज गेंदबाज काइल जैमीसन टीम में लौट आए हैं।

यहां देखें बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर कीवी टीम को अपना पहला टेस्ट मुकाबला 28 नवंबर को सिलहट में खेलना है, जबकि दूसरा 6 दिसंबर को ढाका में समाप्त होगा।

बांग्लादेश दौरे के लिए कीवी टीम

टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, केन विलियमसन और विल यंग।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On