न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर बीते लंबे समय से मुश्किलों के बादल छाए हुए थे, क्योंकि टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी एक के बाद एक चोट के कारण लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे थे, जिसमें एक नाम न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson का भी था, लेकिन हाल ही में उन्हें नेट प्रैक्टिस करता देखा गया, जिसके बाद क्या लगाया जा रहा है कि विलियमसन वर्ल्ड कप 2023 में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: क्रिकेट के बाद अब सिनेमा में भी चला MS Dhoni का सिक्का
वहीं अब इसी कड़ी में एक बार फिर न्यूजीलैंड की किस्मत पलटी है और उन्हें एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे तूफानी गेंदबाज Kyle Jamieson पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अब उन्हें टीम में खेलने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुका है।
ये भी पढ़े: Suryakumar Yadav ने तीसरे टी20 में किया बड़ा धमाका, बल्ले के तूफान से Shikhar Dhawan को भी छोड़ा पीछे
पूरी तरह फिट हुए Kyle Jamieson
आपको बता दें कि Kyle Jamieson पिछले 14 महीनों से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। यहां तक कि इस बार IPL 2023 में भी वो एक भी मैच खेल नहीं पाए थे। इस साल Chennai Super Kings ने जैमीसन को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वो एक भी मैच का हिस्सा नहीं रहे और चोट के कारण एक भी मैच खेल नहीं पाए। बता दें कि उन्होंने आखिरी बार जून 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और तभी से वो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।
शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं Kyle Jamieson
दरअसल, न्यूजीलैंड के जैमीसन यूं तो दमदार गेंदबाज हैं ही। उन्होंने अब तक खेले गए 16 टेस्ट मैचों में 72 विकेट, जबकि 8 वनडे में 11 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा जैमीसन के नाम 8 टी20 मैचों में 4 विकेट भी दर्ज हैं। वहीं Kyle Jamieson ने आईपीएल का भी एक सीजन खेला है, जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे। जैमीसन के पास पेस के अलावा लंबी हाइट का भी सहारा है, जिसका वो गेंदबाजी में बखूबी इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, जैमीसन की लंबाई 6.6 फीट है और इसके साथ ही गति का घातक कॉम्बीनेशन भी है, जिसके साथ जैमीसन World Cup 2023 में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।