Emerging Women Asia Cup के लिए Indian Women’s Cricket Team का हुआ ऐलान, BCCI ने की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान, Watch Now!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Indian Cricket Team की अगर बात की जाए तो पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम के भी कम जलवे नहीं हैं। Indian Women’s Cricket Team में भी एक से एक दिग्गज खिलाड़ी है, जो दुनियाभर की टीमों को अपना लोहा मनवा चुकी हैं। इस दौरान जहां एक तरफ अब Indian Men’s Cricket Team इंग्लैंड में 7 जून से होने वाले ICC World Test Championship की तैयारियों में जुटी पड़ी है। वहीं अब BCCI ने हांगकांग में होने वाले Emerging Women Asia Cup के लिए भारतीय महिला क्रिकेट Team A का ऐलान कर दिया है।

WhatsApp Image 2023 06 03 at 13.11.47

इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 12 जून से 21 जून तक Hongkong में खेला जाएगा। वहीं अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम में शामिल रहीं श्वेता सहरावत को टीम की कमान सौंपी गई हैं। इसके साथ ही U-19 की कई और भी खिलाड़ियों को इस टीम की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम को अपना पहला मुकाबला 13 जून को हांगकांग के खिलाफ खेलना है, जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

आपको याद दिला दें कि Shweta Sehrawat विश्व कप में 7 पारियों में 297 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर रही थीं। वहीं WPL (Womens’ Premier League) के दौरान Parshavi Chopra सबसे कम उम्र की खिलाड़ियों में थीं। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए थे। इसी के साथ वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही थीं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 2 साल तक नहीं मिला कोई खरीदार, इस सीजन में शानदार वापसी कर Mohit Sharma बनें दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 : Ricky Ponting ने टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन को किया predicted, इस खूंखार गेंदबाज को बाहर करके सभी को कर दिया surprise

EWAC में ये खिलाड़ी होंगे शामिल-

श्वेता सहरावत (C), सौम्या तिवारी (VC), तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (WK), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पा‌र्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On