दूसरे टेस्ट में उतरते ही जयदेव उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड : ढाका में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। उनादकट ने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया है।
जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट सेंचूरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और इसके बाद उन्हें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का दोबारा मौका नहीं मिला था। अब 12 साल के बाद एक बार फिर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उनादकट ने काफी सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया था और उसी का नतीजा हैं की उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला।
जैसे ही उनादकट इस मैच में खेलने उतरे उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब वह एक टेस्ट मैच से दूसरे टेस्ट मैच के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2010 में टेस्ट मैच खेला था और अब 2022 में खेल रहे हैं।
ये भी पढ़े : चेन्नई सुपर किंग से नाराज हुआ आयरलैंड का यह क्रिकेटर, चौकाने वाली वजह आई…
ऐसे में इन 12 सालों के दौरान उन्होंने कुल 118 टेस्ट मैच मिस किये । यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम है जिन्होंने 2005 से 2016 के बीच कुल 142 टेस्ट मैच मिस किए थे। इससे पहले भारत के लिए यह रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम था। उन्होंने 2010 में टेस्ट मैच खेला और उसके बाद 2018 में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 87 टेस्ट मैच मिस किये।
इस मैच में भारतीय टीम ने पिच पे हरी घास के चलते जयदेव उनादकट को खेलने का फैसला किया और उनादकट को लंबे अंतराल के बाद खेलने का मौका मिला।