मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा– भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने खुद को काफी मजबूत स्थिति में डाल लिया है.
कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को एक के बाद एक पवेलियन भेजा। मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और मोहम्मद सिराज के बीच कुछ कहासुनी हो गई और सिराज ने पूरी कहानी बताई।
मोहम्मद सिराज ने बताया किस बात पर भड़के थे लिटन दास
खेल खत्म होने के बाद जब मोहम्मद सिराज से उनके और लिटन दास के बीच हुई बातचीत के बारे में पूछा गया, तो फिर आज से जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से खेलने को कहा था फिर आज नेट डे एंड प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को कहा कि
“नहीं, कुछ नहीं। यह सिर्फ एक दोस्ताना मजाक था। मैंने उसे सिर्फ समझदारी से खेलने के लिए कहा, क्योंकि यह टेस्ट क्रिकेट है, टी20 इंटरनेशनल नहीं।”
अगली गेंद पर सिराज के आउट होने पर उन्हें रवाना कर दिया गया। नतीजतन, विराट कोहली ने भी लिटन दास की नकल की। इसे भी पढ़ें- लौट आया है अपना चाइनामैन”, 5 विकेट लेकर Kuldeep Yadav ने उड़ाई बांग्लादेशी बल्लेबाजों की धज्जियां, तो फैंस लुटाया जमकर प्यार
कुलदीप-सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे नाचे बांग्लादेशी
तीसरे दिन स्टंप्स के समय कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसे भी पढ़ें- ईशान किशन के कोच ने किया बड़ा खुलासा, बोले-ईशान होटल के रूम में करता था ये काम
पहली पारी में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 33 रन देकर चार विकेट और मोहम्मद सिराज ने 14 रन देकर तीन विकेट लेकर भारत ने 404 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन आज भारत बल्लेबाजी के लिए मैदान में है.