SKY ने अकेले ही उड़ा दी दक्षिण अफ्रीका की धज्जियां– रविवार यानी 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। लेकिन सूर्या ने टीम के लिए तूफ़ानी पारी खेली, जिसकी मदद से टीम 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना सकी। वहीं SKY की आतिशी पारी देख फैंस खूब खुश हुए और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।
Suryakumar Yadav ने भारत के लिए खेली तूफ़ानी पारी
टॉस जीतकर टीम इंडिया की पारी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. छोटी पारी खेलने के बाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाज आउट हो गए। केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: 9 और 15 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। Read Also- चोटिल होकर दर्द से कराहते हुए मैदान में गिरे केएल राहुल, तो रोहित शर्मा की छूट गई हंसी, वायरल हुआ VIDEO
सूर्यकुमार यादव टीम के संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने टीम के लिए सम्मानजनक पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
भारत की आधी टीम महज 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। हालांकि, सूर्यकुमार ने 68 रन की तूफानी पारी खेली और विकेट गिरने का सिलसिला थम गया। उनकी पारी की इस आग को देख फैंस काफी खुश हुए और जमकर उनकी तारीफ करते नजर आए.