India और West Indies के बीच होने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में ICC World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा बना लिया। वहीं अब इसी कड़ी में BCCI ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट, टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान भी कर दिया है।

team India WTC 1

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फेरा भारत की उम्मीदों पर पानी

इस दिन से शुरू होगा टेस्ट टूर

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज का ये टूर ICC World Test Championship 2023-2025 के रूप में पहले दो टेस्ट मैचों के साथ शुरू होगा, जिसमें 12-16 जुलाई तक Windsor Park, Dominica में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं 20-24 जुलाई तक Queen’s Park, Oval में दूसरा टेस्ट मैच होगा। दोनों ही टीमों के बीच का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है और सभी की नजरें अब इस मुकाबले पर टिकी हैं।

इस दिन से शुरू होगा वनडे टूर

टेस्ट मैचों के समाप्त होने के साथ ही 27 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज का वनडे टूर शुरू हो जाएगा, जिसमें 27 जुलाई को Kensington Oval, Barbados में पहला वनडे मैच प्रारंभ होगा। इसके बाद 29 जुलाई को उसी मैदान में दूसरा वनडे भी होगा, जबकि 1 अगस्त को Brian Lara Cricket Academy, Trinidad में तीसरा वनडे खेला जाएगा।

2021 03 18T163130Z 208921261 UP1EH3I19WIOK RTRMADP 3 CRICKET T20 IND ENG 1616085552421 1631121671589 1631121699769

ये भी पढ़ें: MS Dhoni को क्यों कहा जाता था ‘होपलेस रोमांटिक’?

इस दिन से शुरू होगी T20 सीरीज

आपको बता दें कि 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे खेलने के बाद भारत को 5 टी20 मैच भी खेलने हैं। इस सीरीज में पहला मैच 3 अगस्त को Brian Lara Cricket Academy, Trinidad में खेला जाएगा, तो वहीं 6 अगस्त को National Stadium, Guyana में दूसरा मैच होगा। इसके बाद 8 अगस्त को उसी स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इसके अलावा 12 अगस्त और 13 अगस्त को लगातार Broward County Stadium, Lauderhill, Florida में चौथा और पांचवां T20 मैच खेला जाएगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.