हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में ICC World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा बना लिया। वहीं अब इसी कड़ी में BCCI ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट, टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान भी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फेरा भारत की उम्मीदों पर पानी
इस दिन से शुरू होगा टेस्ट टूर
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज का ये टूर ICC World Test Championship 2023-2025 के रूप में पहले दो टेस्ट मैचों के साथ शुरू होगा, जिसमें 12-16 जुलाई तक Windsor Park, Dominica में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं 20-24 जुलाई तक Queen’s Park, Oval में दूसरा टेस्ट मैच होगा। दोनों ही टीमों के बीच का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है और सभी की नजरें अब इस मुकाबले पर टिकी हैं।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) June 12, 2023
2️⃣ Tests
3️⃣ ODIs
5️⃣ T20Is
Here's the schedule of India's Tour of West Indies 🔽#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/U7qwSBzg84
इस दिन से शुरू होगा वनडे टूर
टेस्ट मैचों के समाप्त होने के साथ ही 27 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज का वनडे टूर शुरू हो जाएगा, जिसमें 27 जुलाई को Kensington Oval, Barbados में पहला वनडे मैच प्रारंभ होगा। इसके बाद 29 जुलाई को उसी मैदान में दूसरा वनडे भी होगा, जबकि 1 अगस्त को Brian Lara Cricket Academy, Trinidad में तीसरा वनडे खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni को क्यों कहा जाता था ‘होपलेस रोमांटिक’?
इस दिन से शुरू होगी T20 सीरीज
आपको बता दें कि 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे खेलने के बाद भारत को 5 टी20 मैच भी खेलने हैं। इस सीरीज में पहला मैच 3 अगस्त को Brian Lara Cricket Academy, Trinidad में खेला जाएगा, तो वहीं 6 अगस्त को National Stadium, Guyana में दूसरा मैच होगा। इसके बाद 8 अगस्त को उसी स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इसके अलावा 12 अगस्त और 13 अगस्त को लगातार Broward County Stadium, Lauderhill, Florida में चौथा और पांचवां T20 मैच खेला जाएगा।