IPL 2023 में बीते दिनों Royal Challengers Bangalore को Gujarat Titans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इसी के साथ इस लीग में RCB का सफर भी वहीं समाप्त हो गया था। हैरान करने वाली बात तो यह है कि IPL History में आजतक RCB एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। भले ही टीम ने बेहतरीन से बेहतरीन प्लेयर्स मौजूद हो, लेकिन आजतक आरसीबी आईपीएल के कप तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में खुद RCB के कोच Sanjay Bangar ने इस मामले पर बात की है और बताया है क आखिर आजतक RCB एक भी IPL TITLE क्यों नहीं जीत पाई है।

संजय बांगर ने कही ये बात

आपको बता दें कि RCB की नाकामयाबी पर बात करते हुए Sanjay Bangar ने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता आप इस सीजन को कैसे देखते हैं। हमने 14 प्वाइंट पर फिनिश किया और बहुत करीबी अंतर से प्लेऑफ में जाने से चूक गए। पिछले तीन सीजन के दौरान हमने लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इस तरह की निरंतरता को बनाए रखने के लिए हम कुछ चीजें सही कर रहे हैं, लेकिन हमें खुद अंदर से जवाब तलाशना होगा कि वो हम वो कौन से कदम आगे नहीं पढ़ा पा रहे, जिसकी जरूरत है। जिस तरह से टीम को सपोर्ट मिलता है, वो काफी शानदार है।’

इस सीजन में अबतक हिट रही थी RCB

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में RCB ने अबतक के मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जहां एक तरफ कप्तान Faf Du Plessis ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। वहीं Virat Kohli और Glenn Maxwell के बल्ले से भी अच्छे खासे रन निकले हैं। हालांकि प्लेऑफ की रेस के आखिरी मुकाबले में गुजरात से हारकर आरसीबी के सपनों पर पानी फिर गया।

Du Plessis और Virat Kohli ने बरसाए रन

RCB के लिए इस सीजन Du Plessis ने 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं। वहीं Virat Kohli के बल्ले से इस सीजन में 14 मुकाबलों में 639 रन निकले। सिर्फ यही नहीं बल्कि इस सीजन में 730 रनों के साथ डु प्लेसिस ऑरेज कैप के भी टॉप हकदार बने हुए हैं।  

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Pranjal SrivastavaEditor

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and...