भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में Nicholas Pooran का बड़ा धमाका, तोड़ दिया इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

Pranjal Srivastava
Published On:
Nicholas Pooran

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले 2 मैचों में तो वेस्टइंडीज ने बाजी मार ली, लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया।
इन तीनों मैचों में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज Nicholas Pooran का बल्ला जमकर आग उगलता नजर आया। उन्होंने पहले 2 मैचों में तो कमाल किया ही, लेकिन तीसरे मैच में सिर्फ 20 रन ही बना सके। इसके बावजूद भी पूरन ने अपने ही टीम के दिग्गज खिलाड़ी Marlon Samuels का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: वनडे में बिना ब्रेक लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप 7 कप्तान

fresawfrswfr

Nicholas Pooran ने तोड़ा Marlon Samuels का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस टी20 सीरीज में निकोलस पूरने के बल्ले ने जमकर आग बरसाई है। ऐसे में बीते दिन भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में निकोलस पूरन के 20 रनों के बदौलत वो अब वेस्टइंडीज के लिए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा टी20 खिताब जीतने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

Marlon Samuels को पछाड़ आगे निकले पूरन
दरअसल, वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए मार्लन सैमुअल्स ने 67 टी20 मैचों में 1611 रन बनाए थे। वहीं अब निकोलस पूरन के नाम 78 टी20 मैचों में 1613 रन दर्ज हो गए हैं। इस मामले में अब निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी Chris Gayle से पीछे हैं, जिनके नाम 79 टी20 मैचों में 1899 रन दर्ज हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On