“बाबर की पोजीशन से कोई पंगा नहीं लेगा”, क्या Babar Azam से डरते हैं Pakistan Team के नए कप्तान? जानें क्या है पूरा मामला

Ankit Singh
Published On:
Pakistan Team

विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्तान टीम में उथल-पुथल मची हुई है। टीम में एक के बाद एक हो रहे बदलाव से सभी हैरान हैं। पहले तो विश्व कप से बाहर होकर पाकिस्तान लौटते ही Babar Azam ने कप्तानी को अलविदा कह दिया, जिसके बाद Pakistan Team को 2 नए कप्तान मिले। जहां टी20 और वनडे की कप्तानी Shaheen Shah Afridi को दी गई, तो वहीं टेस्ट की अगुवाई Shan Masood के हाथों में रही।

ऐसे में अब पाकिस्तान को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है, जिसके लिए पाक टीम ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली है। वहीं इस दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपने खिलाड़ियों के बारे में बात की, बल्कि ये जिक्र भी किया कि पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस दौरे पर किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे।

Shan Masood ने प्लेइंग पोजीशन को लेकर क्या कहा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले शान मसूद ने खिलाड़ियों के पोजीशन पर बात करते हुए कहा कि,  ‘पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और अब्दुला शफीक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल से ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी दौरे पर हम इसी सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरेंगे।’

इसके साथ ही मसूद ने अपने प्लेइंग पोजीशन का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘पिछले कुछ मुकाबलों से मैं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट दोनों जगहों पर इसी क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो आगे भी मैं इसी क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा।’

वहीं इस दौरान जब नवनियुक्त कप्तान से Babar Azam की पोजीशन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘बाबर आजम हमारी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके बल्लेबाजी पोजिशन (नंबर 4) से कोई पंगा नहीं लेगा। यही हमारा प्लान है। आप अपने बेस्ट खिलाड़ियो के इर्द-गिर्द ही अपने प्लान बनाते हैं।’

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On