Ruturaj Gaikwad के लिए स्पेशल है 28 नवंबर, पहले जड़े थे 1 ओवर में 7 छक्के, अब ठोका टी20 का पहला शतक

Pranjal Srivastava
Updated On:
Ruturaj Gaikwad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते दिन मंगलवार यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को इस सीरीज की पहली हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था और इसका पूरा श्रेय Ruturaj Gaikwad को जाता है, जिन्होंने ओपनिंग से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ दिया। इस दौरान गायकवाड़ ने महज 57 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे।

Ruturaj Gaikwad का 28 नवंबर से है खास कनेक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ के लिए 28 नवंबर का दिन ही बेहद खास है, क्योंकि इस दिन उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक तो जड़ा ही। हालांकि इससे पहले भी इसी दिन उन्होंने एक ही ओवर में 7 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। दरअसल, ये बात साल 2022 में Vijay Hazare Trophy 2023 के दौरान की है, जब महाराष्ट्री की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ ने एक ही ओवर में 7 छक्के जड़े थे।

एक ही ओवर में गायकवाड़ ने जड़े थे 43 रन

28 नवंबर 2022 को विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 10 छक्के निकले थे। खास बात तो यह है कि इन 10 छक्कों में से 7 उन्होंने एक ही ओवर में ठोके थे।

दरअसल, उस मैच के 49वें ओवर में उत्तर प्रदेश की ओर से शिवा सिंह गेंदबाजी कर रहे थे, जिनके शुरूआती 5 गेंदों पर गायकवाड़ ने 5 छक्के जड़े। हालांकि पांचवी गेंद नो बॉल निकली, जिसके बाद फ्री हिट पर उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया। वहीं आखिरी गेंद पर भी गायकवाड़ ने छक्के के साथ ही मैच की समाप्ति की थी। ऐसे में उन्होंने शिवा के एक ही ओवर में 7 छक्कों की बदौलत 43 रनों का योगदान दिया था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On