Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने भले ही क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन आज भी उनके फैंस और उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है। MS Dhoni ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान ब्लू टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबले और कई बड़े खिताब जिताने में मदद की है। उनकी जर्सी नंबर 7 सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए ही लकी साबित हुई है।
धोनी ने इस जर्सी नंबर 7 के साथ ही भारतीय टीम में अपनी जर्नी की शुरुआत की थी और अंत तक इसी के साथ खेले। ऐसे में अब BCCI ने माही को एक खास सम्मान देने का फैसला करते हुए उनकी जर्सी नंबर 7 को ऑफिशियली रिटायर कर दिया है। BCCI ने हाल ही में ये निर्णय लिया है कि माही की जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया गया है। इसका मतलब ये है कि अब कोई भी माही की ये जर्सी नंबर 7 का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
MS Dhoni's No.7 jersey has been officially retired by the BCCI. (Indian Express). pic.twitter.com/jnty27dkJ4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2023
Sachin Tendulkar को भी मिला था ये सम्मान
बता दें कि धोनी पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्हें BCCI ने ये सम्मान दिया है। बल्कि इससे पहले Sachin Tendulkar को भी ये उपलब्धि हासिल हो चुकी है। दरअसल, क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन का जर्सी नंबर 10 था। तेंदुलकर भारतीय टीम के लिए 10 नंबर की जर्सी के साथ मैदान में उतरते थे। सचिन के रिटायरमेंट के बाद उनकी जर्सी नंबर 10 को भी रिटायर कर दिया गया था।
बता दें कि BCCI के इस फैसले का अर्थ ये है कि अब टीम में एंट्री करने वाला कोई भी नया खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 और जर्सी नंबर 7 का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। बॉर्ड ने ये फैसला पहले सचिन को सम्मान देने के लिए लिया था और अब धोनी के क्रिकेट में योगदान के रुप में एक बार फिर ये फैसला लिया गया है।