NZ vs PAK: बाबर ने जड़ा अर्धशतक…शाहीन अफरीदी ढाया कहर, फिर भी ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की हुई जीत

Ankit Singh
Published On:
NZ vs PAK

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 12 जनवरी को ऑकलैंड में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में Babar Azam ने जहां बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं गेंदबाजी में शाहीन शाह का जलवा दिखा। इसके बावजूद पाकिस्तान टीम जीत नहीं सकी।

इस मैच में पाकिस्तान ने ही टॉस जीता था, लेकिन शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। इस दौरान कीवी टीम के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बना दिए। इसके बाद पाक टीम ने लड़ाई लड़ने की कोशिश तो की, लेकिन आखिरकार उन्हें अंत में 46 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया था 227 रनों का लक्ष्य

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को मैच की पहली ही गेंद पर Devon Conway के रुप में पहला झटका लग गया। Shaheen Afridi ने उन्हें अपना शिकार बनाया। हालांकि इसके बाद Finn Allen ने अफरीदी की कुटाई कर 5 गेंद में 24 रन ठोक डाले और कॉन्वे का बदला ले लिया। इस मैच में Finn Allen ने महज 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली।

वहीं Kane Williamson ने इस मैच में 42 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद Deryl Mitchell ने भी महज 27 गेंदों पर 4 चौके-4 छक्कों की मदद से 61 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली। ऐसे में सभी के इन बेहतरीन पारियों की बदौलत कीवी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन बना दिए।

पाकिस्तान को 46 रनों से मिली हार

बता दें कि 227 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरूआत तो ठीक रही। वहीं इसके बाद Babar Azam ने भी 35 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। हालांकि पूरी कोशिश करने के बावजूद पाक टीम इस लक्ष्य के पास नहीं पहुंच पाई और अंतत: वो 18 ओवर में महज 180 के स्कोर पर ही ठेर हो गए। लिहाजा पाक टीम पहले टी20 में 46 रनों से हार गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On