NZ vs PAK: कोविड – 19 के चुंगल में फंसी कीवी टीम, स्टार बल्लेबाज और कोच हुए कोरोना पॉजीटिव

Pranjal Srivastava
Published On:
NZ vs PAK

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कीवी टीम ने चारों ही मुकाबलों में पाकिस्तान को हराकर पहले ही सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर रखा है। हालांकि अब कीवी टीम कोविड – 19 के चुंगल में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और कोच कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं।

बता दें कि कीवी टीम के स्टार ओपनर Devon Conway और गेंदबाजी कोच चौथे मैच से पहले ही कोविड पॉजीटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान टीम पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इसके साथ ही कीवी टीम के बाकी खिलाड़ी भी अब कोरोना के भय में आ गए हैं।

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और गेंदबाजी कोच को हुआ कोरोना

बता दें कि कीवी टीम के सलामी ओपनर Devon Conway और गेंदबाजी कोच पाकिस्तान के खिलाफ चौथे मुकाबले से पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में दोनों को चौथे मुकाबले से बाहर होना पड़ा। फिलहाल दोनों को आईसोलेशन में रख दिया गया है और इलाज जारी है। हालांकि इसके बावजूद सीरीज पर कोरोना के खतरे को देखते हुए दोनों टीमों में थोड़ी खलबली मची हुई है। फिलहाल कीवी टीम के बाकी खिलाड़ी और साथ ही पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी सुरक्षित हैं, लेकिन इसके बावजूद सभी को कोविड – 19 का डर सताने लगा है।

सीरीज पर हो चुका है न्यूजीलैंड का कब्जा

बता दें कि इस सीरीज पर पहले से ही कीवी टीम अपना कब्जा जमा चुकी है। दरअसल, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शुरूआती 4 मुकाबलों में हराकर सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमा लिया है। इस सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला, लेकिन पाक टीम की गेंदबाजी ने पूरी सीरीज के दौरान काफी निराश किया है और उनके हार की वजह भी बनी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On