पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कीवी टीम ने चारों ही मुकाबलों में पाकिस्तान को हराकर पहले ही सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर रखा है। हालांकि अब कीवी टीम कोविड – 19 के चुंगल में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और कोच कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं।
बता दें कि कीवी टीम के स्टार ओपनर Devon Conway और गेंदबाजी कोच चौथे मैच से पहले ही कोविड पॉजीटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान टीम पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इसके साथ ही कीवी टीम के बाकी खिलाड़ी भी अब कोरोना के भय में आ गए हैं।
🚨 Devon Conway will not feature in the fourth #NZvPAK T20I after testing positive for Covid-19
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 19, 2024
Chad Bowes has been roped into the squad today in his place as cover pic.twitter.com/cFkRkopFn8
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और गेंदबाजी कोच को हुआ कोरोना
बता दें कि कीवी टीम के सलामी ओपनर Devon Conway और गेंदबाजी कोच पाकिस्तान के खिलाफ चौथे मुकाबले से पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में दोनों को चौथे मुकाबले से बाहर होना पड़ा। फिलहाल दोनों को आईसोलेशन में रख दिया गया है और इलाज जारी है। हालांकि इसके बावजूद सीरीज पर कोरोना के खतरे को देखते हुए दोनों टीमों में थोड़ी खलबली मची हुई है। फिलहाल कीवी टीम के बाकी खिलाड़ी और साथ ही पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी सुरक्षित हैं, लेकिन इसके बावजूद सभी को कोविड – 19 का डर सताने लगा है।
सीरीज पर हो चुका है न्यूजीलैंड का कब्जा
बता दें कि इस सीरीज पर पहले से ही कीवी टीम अपना कब्जा जमा चुकी है। दरअसल, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शुरूआती 4 मुकाबलों में हराकर सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमा लिया है। इस सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला, लेकिन पाक टीम की गेंदबाजी ने पूरी सीरीज के दौरान काफी निराश किया है और उनके हार की वजह भी बनी है।