NZ vs SL ODI MATCH : शिप्ली के सामने फिसल गई पूरी श्रीलंका टीम, 100 रन भी नहीं बना पाई पूरी टीम

Atul Kumar
Published On:
NZ vs SL ODI MATCH

NZ vs SL ODI MATCH– न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहला ओडीआई मैच 198 रनों से हराया। सिप्ली ने 7 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लिया और पूरी श्रीलंका टीम को धराशाई कर दिया है। 

डेनियल मीटर और टिकनर ने दो-दो विकेट लिया। 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को 274 रन पर ऑल आउट कर दिया। 

न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ओपनर बल्लेबाज फिनायलेने 49 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए और कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। 

 वहीं पर डेनियल में चलने 47 रन की पारी खेली और सचिन रविंद्र ने 49 रन की पारी खेली। 

 इन सभी बल्लेबाजों की मदद से न्यूजीलैंड ने 274 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। 

श्रीलंका की गेंदबाजी की बात की जाए तो ऑलराउंडर चामिका करुणारत्ने ने 9 ओवर में 43 रन देकर अपने करियर का बेस्ट 4 विकेट लिया। 

NZ vs SL ODI MATCH
NZ vs SL ODI MATCH

रजिता और लहिरु कुमारा ने भी दो-दो विकेट लिया श्रीलंका के कप्तान शनाका ने भी 5 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया। 

रानू का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 76 रनों पर ऑल आउट हो गई केवल 19.5 ही ओवर  खेल पाए। 

श्रीलंका की बल्लेबाजी क्रम में एंजेलो मैथ्यूज ने केवल 18 रन हाईएस्ट बनाएं और सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On