ODI CRICKET : नेपाल का इकलौता क्रिकेटर जिसने क्रिकेट जगत में किए हैं अनोखे कारनामे, बनाया है यह रिकॉर्ड

Atul Kumar
Published On:
The only cricketer of Nepal who has done unique feats in the cricket world

ODI CRICKET – नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिछाने ओडीआई क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने 42 मैचों में 100 विकेट लेकर यह कारनामा कर दिया है। 

नेपाल के इकलौते क्रिकेटर है जिन्होंने आईपीएल मैच खेला है यह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में अपना डेब्यू दिए थे। 

संदीप लामिछाने ने बिग बॉस दी खेल कर नेपाल के पहले खिलाड़ी बन गए थे यह बिग बॉस में होबार्ट हरिकेंस टीम और सिडनी स्टार से खेलते थे। संदीप अभी मात्र 22 वर्ष के हैं। 

इनका ओडीआई क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर 11 रन देकर छह विकेट है इन्होंने आज तक 8 बार 4 विकेट और तीन बार पांच विकेट लिया है। 

इसे भी पढ़ेViral News: Virat Kohli ने किया IPL के नियमो का उल्लंघन, BCCI ने बीच IPL में दी बड़ी सजा!

The only cricketer of Nepal who has done unique feats in the cricket world
The only cricketer of Nepal who has done unique feats in the cricket world

T20 में 40 मैचों में 78 विकेट लिया है बोरिंग फिगर की बात की जाए तो 9 रन देकर 5 विकेट लिया है। आईपीएल में भी उन्होंने 9 मैचों में 13 विकेट लिया है। 

इन्होंने अपना आईपीएल में डेब्यू दो हजार अट्ठारह में राय चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में किया था। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On