ENG vs IRE: Ollie Pope ने Double Century के साथ रचा इतिहास, 41 साल बाद तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

बीते दिन यानी 2 जून से England vs Ireland के बीच इकलौते टेस्ट मैच की श्रंखला खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच ये मैच इंग्लैंड के Lords मैदान में खेला जा रहा है और इस मैच के तीसरे दिन England के बल्लेबाज Ollie Pope ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 41 साल बाद इंग्लैंड के ही एक दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा है।

ये भी पढ़ें: ICC : ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में विजेता टीम की राशि बढ़ाई, दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को भी मिलेगी राशि

Ollie Pope ने जड़ा दोहरा शतक

आपको बता दें कि Ollie Pope ने मैच के दूसरे दिन यानी 2 जून को अपनी पारी की शुरुआत की थी। इस मैच से सबसे पहले Ben Duckett ने 82 गेंदों पर ही सेंचुरी जड़ दी। वहीं उनके बाद Ollie Pope ने भी अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। इसके बाद Ben Duckett तो दूसरे दिन आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन Ollie Pope ने अपना कमाल जारी रखा और तीसरे दिन Double Century जड़ दी। आपको बता दें कि ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक था। सिर्फ इतना ही नहीं इस दोहरा शतक के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं कैसे-

ये भी पढ़ें: IPL 2023: T20 में Suryakumar Yadav का जलवा बरकरार, तोड़ डाला Faf Du Plessis और Jason Roy का रिकॉर्ड.

Ollie Pope ने इन दिग्गजों को पछाड़ा

गौरतलब है कि इस मैच में Ollie Pope ने 208 गेंदों में 205 रनों का पारी खेली, जिसमें 22 चौके और 3 छक्के शामिल थे। Pope ने इस दोहरा शतक के साथ इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस दोहरा शतक के साथ Ollie Pope इंग्लैंड के मैदान पर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। Pope ने इस मैच में 200 गेंदों में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की है। इससे पहले Ian Batham ने साल 1982 में The Oval Cricket Ground में भारत के खिलाफ 220 गेंदों में 200 रन स्कोर किए थे। वहीं इंग्लैंड में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Gordon Greenidge का नाम आता है, जिन्होंने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 234 गेंदों पर डबल सेंचुरी कम्पलीट की थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On