एक बार फिर Pakistan की फील्डिंग ने उड़ाया उनका मजाक, सोशल मीडिया पर फैंस ने दी अजब-गजब प्रतिक्रिया

Ankit Singh
Published On:
Pakistan

Pakistan Cricket Team भले ही गेंदबाजी या बल्लेबाजी में हमेशा तारीफें बटोरती हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान की फील्डिंग हमेशा ही उनके मजाक का कारण बनी है। अक्सर ही पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर गेंद पकड़ने में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिसे लेकर उनका मजाक बनना तय हो ही जाता है।

ऐसा ही कुछ World Cup 2023 से पहले हैदराबाद में खेले जा रहे PAK vs AUS वॉर्म अप मैच में एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी एक-दूसरे पर भरोसा जताते रह गए और गेंद उनके बीच से निकल कर बाउंड्री तक पहुंच गई। इस मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस पाकिस्तान की फील्डिंग का खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

Pakistan के खिलाड़ियों ने फिर फील्डिंग में खुद का बनाया मजाक

दरअसल, ये नजारा हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में देखने को मिला। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की है। ऐसे में मैच के 23वें ओवर में Haris Rauf ने जब गेंद डाली तो स्ट्राइक लेते हुए Marnus Labuschagne ने गेंद को लेग की तरफ धकेल दिया।

इस दौरान गेंद की स्पीड भी ज्यादा तेज नहीं थी और सामने फील्ड पर Mohammad Wasim Jr. और Mohammad Nawaz खड़े थे। हालांकि दोनों गेंद की तरफ दौड़ते हुए भी बॉल के पास आकर रुक गए। दोनों को लगा कि सामने वाला शख्स गेंद को उठा लेगा, लेकिन इस कंफ्यूजन में गेंद दोनों के पास से निकल गई और किसिने भी हाथ नहीं लगाया।

खराब फील्डिंग देख गेंदबाज भी हुए हैरान

पाकिस्तान की तरफ से ऐसी बेकार फील्ड़िंग का नजारा देख विकेटकीपर और गेंदबाज भी हैरान हो गए। वो दोनों भी इस सोच में पड़ गए कि इतने आसान मौके पर ऐसी गलती कैसे कर सकते है। माना कि ये वॉर्म अप मैच है और माना कि इस मैच के रन या विकेट या कोई प्रदर्शन असल में इंटरनेशनल करियर में जुड़ने नहीं वाला, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैच को इतनी आसानी से लिया जाए।

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खिल्ली

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम की तरफ से ऐसी बेकार फील्डिंग का नजारा सामने आता ही सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्टिव हो गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फील्डिंग का मजाक बनना शुरू हो गया है। फैंस भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की बेहतरीन फील्डिंग विश्व कप में भी कायम रहेगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On