World Cup 2023 से पहले Australia और Netherlands को अपना पहला वॉर्म अप मुकाबला आज शनिवार यानी 30 सितंबर को तिरुवनंतपूरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना था। हालांकि इस मैच के पहले ही बारिश ने मैच के रोमांच पर पानी फेर दिया है।
दरअसल, तिरुवनंतपूरम में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके कारण मैच का टॉस भी नहीं हो पाया है। वहीं मौसम का मिजाज देखकर लग रहा है कि बीते दिन की तरह ही तिरुवनंतपूरम में बारिश के कारण एक और मैच रद्द हो जाएगा।
तिरुवनंतपूरम में बारिश ने बिगाडा़ AUS vs NED मैच का रोमांच
आपको बता दें कि भारत पहुंचने के बाद Australia और Netherlands दोनों ही टीमें तिरुवनंतपूरम में आज अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलने वाली थीं। हालांकि तिरुवनंतपूरम में सुबर से ही हो रही बारिश ने एक बार फिर मैच होने से पहले ही मैच का मजा किरकिरा कर दिया है। वहीं मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार अभी भी मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं लग रहा है।
बीते दिन भी South Africa और Afghanistan का मुकाबला हुआ था रद्द
दरअसल, इसी मैदान पर बीते दिन SA vs AFG मुकाबला भी होना था, लेकिन बीते दिन भी तिरुवनंतपूरम में हो रही लगातार बारिश के कारण बिना कोई गेंद डाले ही मैच रद्द करना पड़ा था। बता दें कि आज के मैच में भी बिल्कुल वैसा ही कुछ मिजाज लग रहा है। गौरतलब है कि फैंस भारत में होने वाले विश्व कप 2023 के हर एक मैच के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। हालांकि बारिश फैंस का मजा किरकिरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।