Asia Cup 2023: एक बार फिर IND vs PAK मैच में बारिश डालेगी खलल, मौसम विभाई ने जताई 90% बारिश की आशंका

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs PAK

Asia Cup 2023 का महाघमासान शुरू हो चुका है और सभी टीमें अपना बेस्ट प्रदर्शन करने में लगी हुई हैं। भारतीय टीम भी अपनी पूरी तैयारी के साथ लड़ाई लड़ने को तैयार है, लेकिन शायद टीम इंडिया की किस्मत उतनी अच्छी नहीं है, क्योंकि हर एक मैच पर बारिश का साया सारे रोमांच पर पानी फेर दे रहा है।

भारतीय टीम के पहले 2 मैचों में बारिश पहले ही खलल डाल चुकी है, जिसमें से भारत और पाकिस्तान का मैच तो रद्द ही करना पड़ा था। वहीं एक बार फिर सुपर 4 के लिए 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महाघमासान होना है, लेकिन मौसम विभाग ने इस मुकाबले पर भी बारिश की आशंका जताई है, जो दोनों ही देशों के फैंस के लिए निराशा की खबर है।

ये भी पढ़े: बिग बी के बाद BCCI ने Sachin Tendulkar को दिया ‘गोल्डन टिकट’, जानें क्या है इस मुहिम की वजह

IND vs PAK मैच के दौरान कोलंबो में 90 फीसदी बारिश की आशंका

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने हाल ही में कोलंबो में 10 सितंबर को बारिश की भारी आशंका जताई है। खास बात तो यह है कि 10 सितंबर यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था।

हालांकि पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले पर बारिश की वजह से पानी फिर गया था और मैच रद्द करना पड़ा था। ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी बारिश होने की संभावना फैंस के लिए काफी निराश करने वाली खबर हो सकती है।

ये भी पढ़े: रन लेते हुए क्रीज की एक ही साइड पर आ गए Yashasvi Jaiswal और Ruturaj Gaikwad, फिर भी नहीं हुए आउट, जानें पूरी डिटेल

मैच शुरू होने के समय हो सकती है भारी बारिश

दरअसल, एक्यूवेदर के मुताबिक, श्रीलंका के कोलंबो में मौसम विभाग ने रविवार 10 सितंबर को दोपहर 2 बजे से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होना है। भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण मैच के लिए कोलंबो तो पहुंच गई है, जहां 7 सितंबर को उन्हें प्रैक्टिस भी करनी थी, लेकिन उस दिन भी भारी बारिश के कारण Team India को इंडोर स्टेडियम में ही प्रैक्टिस करना पड़ा, जिसकी तस्वीरें भी BCCI ने शेयर की थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On