Oneday में सिर्फ ये क्रिकेटर ही लगा पाया है ट्रिपल सेंचुरी, 90% लोग नहीं जानते नाम

Published On:

Oneday में सिर्फ ये क्रिकेटर ही लगा पाया है ट्रिपल सेंचुरी- टेस्ट क्रिकेट में कई क्रिकेटरों ने तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। वनडे क्रिकेट में भी कई क्रिकेट दोहरा शतक जड़ चुके हैं, लेकिन तिहरा शतक जड़ने का कारनामा दुनिया के सिर्फ एक क्रिकेटर ने किया है। इस क्रिकेटर का नाम स्टीफन नीरो है।

2022 में किया था अनोखा कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो एक ब्लाइंड क्रिकेटर हैं। स्टीफन नीरो ने 14 जून 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला तिहरा शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था।

ऑस्ट्रेलिया की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबबाज स्टीफन नीरो ने ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लाइंड क्रिकेट इंटरनेशनल मैच खेलते हुए महज 140 गेंदों में नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी। नीरो ने अपनी इस पारी में 49 चौके और 1 छक्का जड़ा था। उनकी इस पारी के साथ ही टीम ने भी 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 541 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बना डाला था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 272 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी और 269 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इस ट्रिपल सेंचुरी के साथ ही स्टीफन नीरो आठवें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए थे, जिन्होंने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ा है। सर डॉन ब्रैडमैन (2 बार), बॉब सिम्पसन, बॉब काउपर, मार्क टेलर, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और डेविड वॉर्नर शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य सात ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नीरो से पहले रह चुके थे।

Source – Twitter

तिहरा शतक जड़ने के साथ ही स्टीफन नीरो ने पाकिस्तान के ब्लाइंड क्रिकेटर मसूद जान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। मसूद डान ने 1998 में ब्लाइंड वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 262 रनों की पारी खेली थी।

Source- Twitter

यह भी पढ़ें- IPL 2023 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में आएगा लिविस्ट्रोम! नेट्स में शॉट्स लगाते दिखे लिविंगस्टोन 

बता दें कि ब्लाइंड क्रिकेट तीन प्रारूपों में खेला जाता है। वनडे में इसमें 40 ओवर का खेल होता है। वहीं, ब्लाइंड टेस्ट क्रिकेट 3 दिन का खेल होता है। ब्लाइंड टी20 क्रिकेट 20 ओवर का ही खेल होता है। ब्लाइंड क्रिकेट की शुरुआत 1922 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुई थी। ब्लाइंड क्रिकेट में वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On