IND vs AUS: आउट या नॉटआउट? David Warner के विकेट ने शुरू किया नया बवाल, जानें पूरा समीकरण

Ankit Singh
Published On:
David Warner

क्रिकेट का खेल वैसे तो पूरी दुनिया भर में काफी मशहूर है। इस खेल में हर एक चीज के लिए नियम बने हुए हैं और खिलाड़ियों को इन नियमों का पालन भी करना पड़ता है। हालांकि कई बार ऐसा भी हो जाता है कि क्रिकेट के नियमों खिलाड़ियों के लिए ही मुसीबत बन जाते हैं और उनपर सवाल खड़े हो जाते हैं।

ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को India और Australia के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान देखने को मिला, जब David Warner के आउट होने पर नया बवाल शुरू हो गया। दरअसल, इस मैच के दौरान Warner कुछ ऐसे अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए, जिसे देख सभी हैरान रह गए।

ये भी पढ़े: 16 साल पहले आज ही के दिन Team India ने जीता था T20 World Cup, IND vs PAK मैच के आखिरी ओवर के रोमांच ने रोक दी थी सबकी सांसें

Ravichandran Ashwin के सामने चतुराई दिखाना पड़ा David Warner को भारी

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे। वो अर्धशतक जड चुके थे और लगातार शानदार बल्लेबाजी कर सभी को हैरान कर रहे थे। खास बात तो ये रही कि इस मैच के दौरान वॉर्नर कई बार बांए हाथ के बजाए दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे। Ashwin के ओवर में तो उन्होंने दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए एक चौका भी जड़ दिया था।

ये भी पढ़े: Mankading के जरिए रनआउट हुए Ish Sodhi, लेकिन Litton Das ने बुलाया वापस, फैसले से जीता लाखों फैंस का दिल, Watch Video!

हालांकि दोबारा अश्विवन के सामने सेम ट्रिक दिखाना उन्हें भारी पड़ गया। अश्विन के अगले ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर फिर से दाएं हाथ का कमाल आजमाना चाहते थे और स्वीप मारकर गेंद को बाउंड्री पार भेजना चाहते थे। हालांकि इस बार उनकी चतुराई काम ना आई और ऐसा करने के चक्कर में वो अपना विकेट ही गंवा बैठे।

आउट या नॉटआउट? Warner के विेकेट पर हुई बड़ी कंफ्यूजन

दरअसल, अश्विन की गेंद पर स्वीप खेलने के चक्कर में वॉर्नर गेंद मिस कर गए और बॉल सीधा उनके पैड पर जा लगी। इस दौरान अश्विन ने जोरदार अपील की और Ishan Kishan ने भी उनका साथ दिया और अंपायर ने तुरंत ही हाथ ऊपर उठाकर वॉर्नर को आउट करार दे दिया। वॉर्नर इस फैसले से थोड़ा निराश दिखे, लेकिन उन्होंने DRS तक नहीं लिया और वापस लौट गए।

ये भी पढ़े: World Cup 2023 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर Wanindu Hasaranga हुए टीम से बाहर

हालांकि बाद में रिप्ले के दौरान पता लगा कि गेंद पैड से पहले बल्ले से लगी थी। इसका मतलब यदि वॉर्नर DRS ले लेते, तो वो आउट होेने से बच सकते थे। हालांकि इस बीच बल्ले और पैड के बीच बहुत ही थोड़ा अंतर था। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो गया कि अगर वॉर्नर रिव्यू लेते तो उन्हें आउट करार दिया जाता या नॉटआउट।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On