PAK vs NZ 2nd ODI MATCH – दूसरे ओडीआई में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 रनों से हरा दिया है और इसी के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 236 रन बना दिए थे और मात्र 5 विकेट गंवाया था .
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेनियल मिशेल ने 119 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली थी जिसमें 8 चौके और 3 छक्का लगाया था और वहां पर कप्तान टॉम लैथम ने भी 85 गेंदों में 98 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और एक छक्का लगाया इन दोनों के रनों की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 336 रन बना लिए।
धनु का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का शुरुआत बहुत ही अच्छा रहा है 10 ओवर में 70 रन के करीब बना लीजिए उसके बाद इंजमाम उल हक 26 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए फिर पारी को पकड़ जमान और बाबर आजम ने संभाला इन दोनों ने मिलकर डेढ़ सौ से अधिक रनों का पार्टनरशिप कर दिया उसके बाद बाबर आजम ने 66 गेंदों पर 65 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
जमाल ने 144 गेंदों पर 180 रन की शानदार पारी खेली इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 6 छक्का लगाया इसी के साथ में मैच को बड़ी आसानी से पाकिस्तान की झोली में डाल दिए अंधेरों में मोहम्मद रिजवान ने भी 40 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके लगाए, पाकिस्तान यह मैच 10 गेट पहले और 7 विकेट बचाकर जीत लिया।